Border Gavaskar Trophy: स्मिथ ने जड़ा शानदार शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 474 रन

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलया के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 470 रन बना दिए हैं. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 311 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया और स्टीव स्मिथ के शतक के बलबूते कंगारू टीम के आखिरी 4 विकेट 159 रन जोड़ने में सफल रहे.

Border Gavaskar Trophy

दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट में दूसरे दिन तेज गेंदबाजी में धार नहीं दिखी। लेकिन रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पिच से मिले फायदे का भरपूर फायदा उठाते हुए पारी में कुल 3 विकेट झटके.

आपको बता दें कि पहला दिन समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए थे. स्टीव स्मिथ और कप्तान पैट कमिंस ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 112 रनों की शतकीय साझेदारी हुई.

उसके बाद मिचेल स्टार्क भी काफी देर क्रीज पर टिके रहे और स्मिथ के साथ मिलकर 44 रन जोड़े. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (57 रन), मार्नस लबुशेन (72 रन) और सैम कोंस्टस (60 रन) अर्धशतक लगा चुके थे.

स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास

Border Gavaskar Trophy

स्टीव स्मिथ ने दूसरे दिन तेजी से रन बनाते हुए अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक पूरा किया. वो अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जो रूट के नाम था, जो अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 10 शतकीय पारी खेल चुके हैं. स्मिथ का विकेट भी निराले अंदाज में गिरा क्योंकि आकाशदीप की गेंद पर बॉल उनके बैट को छूकर स्टंप्स से जा टकराई.

रवींद्र जडेजा ने कराई टीम इंडिया की वापसी

Border Gavaskar Trophy

स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस की शतकीय साझेदारी ने भारतीय टीम को मेलबर्न टेस्ट में बैकफुट पर धकेल दिया था. एक समय कंगारू टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 411 रन बना लिए थे. तेज गेंदबाजी में धार नजर नहीं आ रही थी. ऐसे में रवींद्र जडेजा ने कमान संभाली, पहले उन्होंने पैट कमिंस और फिर मिचेल स्टार्क का भी विकेट झटका. उन्होंने पारी में कुल 3 विकेट लिए.

Also Read: Virat Kohli-Sam Konstas Incident: कोंस्टस से भिड़ना कोहली को पड़ा भारी, ICC ने लगाया लाखों का जुर्माना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.