Border Gavaskar Trophy: जसप्रीत बुमराह ने मारी टॉप 2 में एंट्री, कर ली कपिल देव की बराबरी

Jasprit Bumrah Records Against Australia: इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है.

Jasprit Bumrah

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. हालाँकि, अभी तक भारतीय टीम का बल्लेबाजी विभाग कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है. लेकिन इस सीरीज में अभी तक खेले गए मैचों में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.

ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन बुमराह ने एक और बड़ा कारनामा कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

SENA देशों में बनाया खास रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah

ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने SENA यानी (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

बुमराह ने इन चार देशों में अब तक 8 बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं. उन्होंने इस मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया. कपिल देव ने 7 बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं.

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बिखेरा जलवा

Jasprit Bumrah

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. इस उपलब्धि के साथ ही वह कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

बुमराह ने यह आंकड़ा 19 पारियों में हासिल किया है. कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में 21 पारियों में 51 विकेट लिए थे. अब बुमराह सिर्फ दो विकेट दूर हैं, जिससे वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.

कैलेंडर ईयर में भी चमके बुमराह

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में एक और उपलब्धि हासिल की. ​​वे एक कैलेंडर ईयर में 50 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए. उनसे पहले कपिल देव ने दो बार (1979 और 1983) और जहीर खान ने 2002 में यह उपलब्धि हासिल की थी.

Also Read: ICC Chairman Jay Shah: जय शाह बने ICC के 5वें भारतीय अध्यक्ष,चैंपियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाना पहली चुनौती

Get real time updates directly on you device, subscribe now.