Border Gavaskar Trophy: सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना कोहली के लिए है नामुमकिन!

Most Runs in Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने जा रही है. जिसको लेकर दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है. लेकिन क्या आपको पता है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत कब हुई? और सचिन तेंदुलकर के कौन से रिकॉर्ड को तोड़ना विराट कोहली के लिए नामुमकिन है? तो आइए इन दोनों ही पहलुओं पर एक नज़र डालते हैं.

Border Gavaskar Trophy

दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 1996 में हुई थी. उसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज में कुल 56 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 24 और कंगारू टीम ने 20 मौकों पर जीत दर्ज की है.

28 सालों से यह ट्रॉफी खिलाड़ियों से लेकर फैंस के लिए भी मनोरंजन का बड़ा स्रोत बनी रही है, जिसमें सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.

सचिन से बहुत पीछे हैं कोहली

Border Gavaskar Trophy

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 34 मुकाबलों की 65 पारियों में 3,262 रन बनाए थे. तेंदुलकर औसत के मामले में भी इस सीरीज के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे. उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 56.24 के औसत से रन बनाने के दौरान 9 शतक और 16 अर्धशतकीय पारियां खेली थीं.

वहीं, विराट कोहली की बात करें तो वो BGT इतिहास में अब तक 24 मैचों की 42 पारियों में बैटिंग कर चुके हैं. इस सीरीज के इतिहास में उन्होंने 48.26 के औसत से 1,979 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने इस सीरीज के इतिहास में 8 शतक और 5 फिफ्टी भी स्कोर किए हैं. लेकिन सचिन की तुलना में वो अभी बहुत पीछे खड़े नजर आते हैं.

विराट कोहली रच सकते हैं बड़ा कीर्तिमान

Border Gavaskar Trophy

मौजूदा समय में खेल रहे क्रिकेटरों की बात करें, तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड चेतेश्वर पुजारा के नाम है, जिन्होंने जून 2023 के बाद टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.

उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 24 मैचों में 2,033 रन बनाए हैं. वहीं, विराट कोहली इस मामले में उनसे सिर्फ 54 रन पीछे हैं. विराट 54 रन बनाते ही इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले एक्टिव प्लेयर बन जाएंगे. इस सूची में उनके बाद स्टीव स्मिथ का नंबर आता है, जिनके नाम अभी 18 मैचों में 1,887 रन हैं.

Also Read: Ind Vs SA T-20: जीती बाजी हार गई टीम इंडिया, लगातार 11 जीत के बाद भारत को मिली शिकस्त

Get real time updates directly on you device, subscribe now.