Border-Gavaskar Trophy: हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा? पर्थ टेस्ट में किसे मिलेगा मौका

India vs Australia 1st Test: टीम इंडिया आगामी 22 नवम्बर से शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में लगी हुई है. इसी कड़ी में विराट कोहली और केएल राहुल समेत सभी खिलाड़ी नेट्स में पसीना बहा रहे हैं.

Border-Gavaskar Trophy

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट को छोड़ सकते हैं. उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह कमान संभालेंगे. अगर भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो तेज गेंदबाज हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिल सकता है. हालांकि, उनके साथ-साथ प्रसिद्ध कृष्णा भी प्रबल दावेदार हैं.

हर्षित का घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. उन्होंने बतौर तेज गेंदबाज 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 43 विकेट झटके हैं. हर्षित का एक पारी 45 रन देकर 7 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. उन्होंने लिस्ट ए में 22 विकेट झटके हैं.

Border-Gavaskar Trophy

अब वे टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. हेड कोच गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को काफी करीब से देखा है. लिहाजा वे हर्षित पर भरोसा जता सकते हैं. उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है.

प्रसिद्ध कृष्णा भी पर्थ टेस्ट के दावेदार

Border-Gavaskar Trophy

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जगह लगभग तय है. इनके साथ-साथ हर्षित या प्रसिद्ध कृष्णा को चुनना है. प्रसिद्ध का डोमेस्टिक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वे भारत के लिए अभी तक दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 2 विकेट लिए हैं. कृष्णा ने 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 75 विकेट झटके हैं.

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में ये होगा शेड्यूल

Border-Gavaskar Trophy

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 30 नवंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में आयोजित होगा. अगर चौथे टेस्ट की बात करें तो यह मेलबर्न में 26 दिसंबर से आयोजित होगा. वहीं, आखिरी टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.

Also Read: Shreyas Iyer Captain: अय्यर को फिर से मिल गई कप्तानी, KKR ने छोड़ा तो इस टीम ने सौंपी जिम्मेदारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.