LKG से लेेकर 7th तक की किताबें बाजार से गायब, किताबों के लिए भटक रहे Parents
लखनऊ के सेंट फ्रांसिस स्कूल से लेकर अन्य मिशनरी स्कूलों के अभिभावक (Parents) अपने बच्चों की किताबों के लिए दुकान-दर-दुकान भटक रहे हैं।
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के सेंट फ्रांसिस स्कूल से लेकर अन्य मिशनरी स्कूलों के अभिभावक (Parents) अपने बच्चों की किताबों के लिए दुकान-दर-दुकान भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें किताबें नसीब नहीं हो रही है। हालात यह है कि एलकेजी से लेकर कक्षा सात तक की किताबें बाजार से गायब हैं। वहीं स्कूल में बच्चों पर किताबें जल्द से जल्द लाने का दबाव बनाया जा रहा है।
लखनऊ शहर में आधा दर्जन से अधिक मिशनरी स्कूल हैं। अधिकांश आईएससी बोर्ड (ISC Board) से संचालित होते हैं। सभी मिशनरी स्कूलों का शैक्षिक सत्र शुरू हो चुका है। एलकेजी से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई चल रही है, लेकिन अभी से इन स्कूलों की किताबों की किल्लत शुरू हो गई है। शुरुआती कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा सात की किताबों के लिए अभिभावक तेज गर्मी में दुकान-दर-दुकान दौड़ रहे हैं, पर उन्हें अपने बच्चों के लिए किताबें नसीब नहीं हो रहीं है।
Parents की बढ़ी परेशानी
अभिभावकों का कहना है कि जब जाओ तो दुकानदार यह कहते हुए पल्ला झाड़ लेता है कि जब आएंगी तो किताबें मिल जाएंगी, लेकिन शिक्षक बच्चों से किताबों के बिना स्कूल नहीं आने को कहते हैं। कुछ अभिभावकों (Parents) ने बताया कि उन्हें कुछ किताबें नहीं मिली है।
स्कूलों ने तय कर रखी हैं दुकानें
अभिभावकों का आरोप है कि सारा खेल कमीशन का है। यहीं वजह है कि स्कूलों ने अपनी दुकानें तय कर रखी है। उन दुकानों के अलावा कहीं भी किताब नहीं मिलेगी। अगर कहीं से किताब ले आइए तो स्कूल उसमें खामिया निकाल देता है। एक अभिभावक ने बताया कि गोमती नगर के सेंट फ्रांसिस स्कूल ने गोमती नगर में ही चार दुकानों तय कर रखी है और वहां किताबें नहीं हैं। अब ऐसे में कहां से किताब लाए। दूसरी ओर गोमती नगर मिठाई वाला चौराहे के निकट यूनिवर्सल बुक (Universal Book) के गौरव प्रकाश ने स्वीकार किया कि किताबें बाजार में नहीं है। यह समस्या 15-20 दिन से चल रही हैं। प्रकाशक के यहां से किताब आ नहीं रही है।
Also Read: सपा कैंडिडेट अनुराधा बोलीं- मैं भी ठाकुर, योगी जी भी ठाकुर; वह मेरे बड़े भाई हैं