‘11 जगहों पर रखें हैं बम, निर्मला सीतारमण और RBI गवर्नर दें इस्तीफा’, RBI ऑफिस में आया धमकी भरा ईमेल
RBI Office Blast Threat: भारतीय रिजर्व बैंक ऑफिस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एक ईमेल के जरिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही ईमेल में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में स्थित RBI के ऑफिस को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। साथ ही ईमेल में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे देने की मांग की गई है। वहीं आरबीआई ऑफिस के अलावा एचडीएफसी बैंक सहित 11 जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
मुंबई पुलिस जांच में जुटी
धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर हो गई है। वहीं इन सभी जगहों पर पुलिस ने तलाशी ली, लेकिन कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला। ये धमकी एक ईमेल के जरिए की गई है। फिलहाल पुलिस इस ईमेल की जानकारी जुटाने में लग गई है। वहीं जिन जगहों को बस धमाके से उड़ाने की धमकी मिली है उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, यद धमकी भरा मेल मंगलवार सुबह 10.50 मिनट पर मिला है। इसमें कहा गया है कि अगर डेढ़ बजे तक मांगे नहीं मानी गई तो एक-एक कर 11 स्थानों पर बम से ब्लास्ट किया जाएगा। पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सभी लोकेशन्स की जांच भी शुरू कर दी है। लेकिन वहां पर कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।