दिल्ली-वाराणसी फ्लाइट में बम की धमकी से मची अफरातफरी, यात्रियों को निकाला गया बाहर
Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाले ‘इंडिगो’ के एक विमान में बम होने की मंगलवार सुबह धमकी मिली जिसके बाद प्राधिकारियों ने यात्रियों को तत्काल बाहर निकाला और तलाशी अभियान शुरू किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि जब ‘इंडिगो’ की उड़ान संख्या 6ई2211 को रवाना करने की तैयारी की जा रही थी तभी एक शौचालय में कागज का एक टुकड़ा मिला जिस पर विमान में बम होने की धमकी थी।
विमान चालक ने शौचालय में कागज का टुकड़ा देखा, जिस पर लिखा था ‘30 मिनट में बम विस्फोट’, जिसके बाद उसने नियंत्रण कक्ष को इस बारे में सूचित किया। सूत्रों ने बताया कि विमान में कुल 176 यात्री थे जिन्हें उतार दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि विमान को एक सुनसान इलाके में ले जाया गया और सुरक्षा एजेंसी के कर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया।
Also Read: सोनभद्र में CM योगी ने सपा पर साधा निशाना, बोले- गरीबों के शोषक का वही हाल होगा जो…