Bobby Deol’s Movie ‘Daku Maharaj: ‘बॉबी देओल की नई फिल्म ‘डाकू महाराज’ का ट्रेलर रिलीज, खूंखार विलेन के रोल में फिर छाए बॉबी!

Bobby Deol’s Movie ‘Daku Maharaj’: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल अपनी धमाकेदार फिल्मों से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। उनकी आगामी साउथ एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘डाकू महाराज’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसने दर्शकों के बीच खूब धूम मचाई। फिल्म में बॉबी देओल एक खूंखार विलेन के किरदार में नजर आएंगे, जो नंदमुरी बालकृष्ण के साथ टकराते दिखेंगे।

फिल्म की कहानी और किरदार

‘डाकू महाराज’ एक साहसी डकैत की कहानी है, जिसे नंदमुरी बालकृष्ण निभा रहे हैं। ट्रेलर में बालकृष्ण को एक बच्ची के साथ हंसते-खेलते और उसे बचाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाया गया है। वहीं, बॉबी देओल का किरदार एक निर्दयी और शक्तिशाली विलेन के रूप में फिल्म की मुख्य चुनौती के रूप में उभरता है। उर्वशी रौतेला फिल्म में बालकृष्ण के अपोजिट नजर आएंगी, जबकि पायल राजपूत और प्रज्ञा जायसवाल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

गाने ‘दबीबी-दबीबी’ ने खींचा ध्यान

फिल्म के पहले गाने ‘दबीबी-दबीबी’ ने हाल ही में दर्शकों का ध्यान खींचा। इस गाने में नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला का डांस सीक्वेंस देखा गया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया रही। हालांकि, कुछ दर्शकों ने इस गाने की तारीफ की है।

बॉबी देओल का धमाकेदार लुक

फिल्म के ट्रेलर में बॉबी देओल का खूंखार लुक और दमदार संवाद ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है। इससे पहले ‘एनिमल’ और ‘कंगुवा’ जैसी फिल्मों में बॉबी ने अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया था, और अब ‘डाकू महाराज’ में वह अपने करियर का एक और यादगार किरदार जोड़ने जा रहे हैं।

रिलीज डेट और बजट

100 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘डाकू महाराज’ को बॉबी कोली ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 12 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म से न सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी सिनेमा के दर्शकों को भी काफी उम्मीदें हैं।

Also Read: Film ‘Deva’ Teaser Released: शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ का दमदार टीजर रिलीज, ज़बरदस्त एक्शन से फिर मचाया तहलका!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.