Blue Jet Healthcare IPO News in Hindi : 25 से 27 अक्टूबर के बीच कर सकते हैं निवेश, 840 करोड़ रुपये जुटाना का लक्ष्य
Blue Jet Healthcare IPO News In Hindi: आईपीओ मार्केट में कमाई करने वालों के लिए एक गुड न्यूज है। ब्लू जेट हेल्थकेयर का IPO 25 अक्टूबर को निवेश के लिए खुल रहा है। जिसमें 27 अक्टूबर तक पैसा लगाया जा सकता है। यह मौका सिर्फ दो दिनों के लिए है।
कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 329-346 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी इसके जरिए 840 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। एंकर निवेशकों के लिए इसे 23 अक्टूबर को खोला जाएगा।
Blue Jet Healthcare IPO Equity Shares
ब्लू जेट हेल्थकेयर के आईपीओ का साइज 840 करोड़ रुपये है। इस इश्यू में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। इसमें सिर्फ 24,285,160 इक्विटी शेयरों का आफ फॉर सेल (OFS) होगा। ब्लू जेट हेल्थकेयर के अनुसार, यह निर्गम प्रवर्तकों अक्षय बंसारीलाल अरोड़ा तथा शिवेन अक्षय अरोड़ा की तरफ से 2.42 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित होगा। आईपीओ के पूरी तरह ओएफएस पर आधारित होने के कारण निर्गम से होने वाली सारी आय शेयर बेचने वाले शेयर धारकों के पास जाएगी।
Blue Jet Healthcare IPO Gray Market Price
ब्लू जेट हेल्थकेयर को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज देखने को मिल रहा है। कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 90 रुपये के प्रीमियम पर है। अपर प्राइस बैंड 346 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 26 फीसदी है।
किसके लिए कितना रिजर्व
ब्लू जेट हेल्थकेयर के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए कोटा 35 फीसदी रिजर्व है। वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए कोटा 50 फीसदी रिजर्व है। वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए कोटा 15 फीसदी रिजर्व किया गया है।
इस आइ्रपीओ में 1 लॉट में 43 शेयर हैं, यानी कम से कम 14,878 रुपये लगाने जरूरी होंगे। वहीं अधिकतम 13 लॉट में 559 शेयरों के लिए 193,414 रुपये लगा सकते हैं। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयर 6 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
Also Read : Bajaj Platina CNG Bike: 90 KM का देगी दमदार माइलेज, मेंटेनेंस भी पड़ेगा कम