सीरिया में खूनी संघर्ष तेज, जबलेह में घातक हमला, 13 पुलिसकर्मियों की मौत!

Sandesh Wahak Digital Desk: सीरिया के जबलेह शहर में गुरुवार को एक बड़े आतंकी हमले में 13 पुलिसकर्मी मारे गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए। यह हमला तब हुआ जब बंदूकधारियों ने पुलिस गश्ती दल पर घात लगाकर गोलियां बरसा दीं। इस हमले ने देश में बढ़ते तनाव और अस्थिरता को फिर से उजागर कर दिया है।

घातक हमले में 13 पुलिसकर्मियों की मौत

सीरियाई अधिकारियों के अनुसार, यह हमला देश के पश्चिमी लताकिया प्रांत के जबलेह शहर में हुआ, जहां पुलिस दल नियमित गश्त पर था। हमलावरों ने अचानक घेरकर पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दीं, जिससे 13 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार, इस हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं। इस निगरानी समूह के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा कि यह हमला हाल के वर्षों में हुआ सबसे घातक हमला है।

असद समर्थकों और विद्रोहियों के बीच तनाव बढ़ा

माना जा रहा है कि यह हमला सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद के अल्पसंख्यक अलावी समुदाय के समर्थकों और इस्लामिक विद्रोही संगठनों के बीच बढ़ते तनाव का नतीजा है। हाल ही में हयात तहरीर अल-शाम और अन्य विद्रोही गुटों ने असद शासन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

सरकारी जवाबी कार्रवाई और कर्फ्यू लागू

सीरियाई सरकार ने इस हमले के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए टार्टस शहर में 12 घंटे का कर्फ्यू लागू कर दिया है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ के अनुसार, जबलेह और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

पत्रकार भी घायल

इस हमले में ‘अल-जजीरा’ चैनल के कैमरामैन रियाद अल-हुसैन भी घायल हो गए। वह संघर्ष की रिपोर्टिंग कर रहे थे, जब उन्हें गोली लगी। बता दे, सीरिया में हालिया हिंसा ने एक बार फिर यह संकेत दिया है कि देश में शांति बहाल करना अभी भी एक कठिन चुनौती बना हुआ है।

Also Read: आतंकवाद की आग में जल रहा पाकिस्तान, 2024 में बना दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आतंकी हमलों वाला देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.