हाईटेंशन तार के सम्पर्क में आने से ताजिये में हुआ ब्लास्ट, 4 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा मामला झारखंड के बोकारो का है, जहाँ आज ताजिया जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार यहां एक ताजिया 11000 वोल्ट के हाईटेंशन तार के सम्पर्क में आ गया, जिसकी वजह से ताजिए में रखी एक बैट्री में ब्लास्ट हो गया। वहीं ब्लास्ट की वजह से वहां मौजूद एक दर्जन लोग झुलस गए, जिनमें 4 लोगों की मौत हो गई।
बता दें हादसे में आठ लोग जख्मी भी हुए हैं, जिनमें चार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, वहीं घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बता दें आज सुबह पेटरवार थाना के खेतको में मुस्लिम समाज की ओर से मोहर्रम की ताजिया जुलूस निकाली जा रही थी, तभी ताजिया हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया।
इस हादसे में मरने वाले चारों मृतकों की पहचान हो गई है, जहाँ मृतकों में 21 वर्षीय आसिफ रजा और 18 वर्षीय साजिद अंसारी शामिल हैं। इसके साथ ही इस हादसे में 30 वर्षीय इनामुल और 18 वर्षीय गुलाम हुसैन की भी मौत हो गई है।
Also Read: बीजेपी सांसद की मांग, संविधान से हटाया जाए INDIA शब्द