चीन के रेस्टोरेंट में हुआ ब्लास्ट, 31 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: चीन के यिनचुआन शहर में बुधवार देर रात एक रेस्टोरेंट में बड़ा धमाका हो गया, वहीं इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गैस के रिसाव के कारण धमाका हुआ, वहीं 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बता दें हादसे के दौरान इलाके में काफी भीड़ थी, वहीं यहां ड्रैगन बोट फेस्टिवल की तैयारियां चल रही थीं।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रेस्टोरेंट में पहले तो एक धमाका हुआ, इसके बाद वहां आग लग गई। वहीं आग इतनी भयानक थी कि तेजी से फैल गई, वहीं दमकल की गाड़ियां फौरन मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया।
दूसरी ओर रेस्टोरेंट में हुए धमाके के बाद लोगों की सेफ्टी को लेकर सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। लोग सरकार से घनी आबादी वाले इलाके को सुरक्षित बनाने के लिए योजनाएं बनाने की मांग कर रहे हैं।
Also Read: पाकिस्तान में होली समारोह पर बैन, भारत के लिए क्या है इसके मायने