450 करोड़ का काला धन जौहर विश्वविद्यालय में लगाया, आयकर विभाग ने ईडी को भेजी रिपोर्ट
Sandesh Wahak Digital Desk : सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान पर आयकर विभाग का शिकंजा पूरी तरह कस गया है। विभाग ने ईडी को भेजी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि रामपुर के जौहर विश्वविद्यालय में आजम ने 450 करोड़ की काली कमाई खपाई है। इस रिपोर्ट में फर्जी कंपनियों का ब्योरा भी दिया गया है।
जिन्होंने इस विश्वविद्यालय को करोड़ों रुपयों का चंदा दिया था। सिर्फ यही नहीं जौहर विवि को चन्दा देने वाले वो लोग भी अपने बयान में पलट गए, जिनकी सूची खुद आजम ने दी थी। 13 सितंबर को आयकर विभाग की ओर से आजम के रामपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ आदि जिलों के 30 ठिकानों पर छापे मारे गए थे। इसके बाद केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की टीम ने इमारतों का वास्तविक आकंलन किया था।
इसके बाद आयकर विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट ईडी को भेजी है। सूत्रों के मुताबिक जांच रिपोर्ट में यह कहा गया है कि आजम खां ने जौहर विवि में बनी दो इमारतों के निर्माण की ही मंजूरी ली थी, जबकि यहां 59 इमारतों का निर्माण किया गया है।
अधिग्रहीत भूमि व चल संपत्तियां शामिल नहीं
आजम जौहर विवि की कीमत 46 करोड़ बताते हैं, जबकि जांच में इन इमारतों की वास्तविक कीमत 494 करोड़ रुपये निकली है। इस तरह 450 करोड़ रुपये का निवेश छुपाया गया। इसमें भी विवि में अधिग्रहीत की गई जमीन और अन्य चल संपत्तियां शामिल नहीं हैं। 88 करोड़ जल निगम, लोक निर्माण विभाग जैसी सरकारी विभागों के लगे हुए हैं।