देश में टमाटर की काला बाजारी शुरू, तस्करी कर बेचे जा रहे हैं चाइनीज टमाटर
The Sandesh Wahak Digital: देश में टमाटर की कीमत ज़्यादा होने के कारण आम आदमी की थाली से जहां टमाटर गायब हो गया, वहीं टमाटर माफिया इसकी तस्करी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं आपको बता दें कि नेपाल के रास्ते भारत में चाइनीज़ टमाटर लाया जा रहा है। बता दें टमाटर की कीमत ज़्यादा होने के कारण देश में टमाटर की काला बाजारी ज़ोरों शोरों से चल रही है।
भारत में टमाटर 200 रूपए किलो तक बिक रहे हैं वहीं पड़ौसी देश नेपाल में चाइनीज टमाटर 12.30 रुपये किलो बिक रहा है। भारत-नेपाल बॉर्डर के इलाकों में तो अब कस्टम डिपार्टमेंट भी सक्रिय हो गया है। नेपाल से लगते बिहार, यूपी और उत्तरांचल के कुछ इलाकों में जम कर चाइनीज टमाटर तस्करी से नेपाल के जरिए आ रहे हैं। इन्हें सीमांचल इलाकों में खपाया जा रहा है।
रिश्तेदार की फरमाईश दुबई से ले आना लाल टमाटर
आपको ये जानकार हैरानी होगी कि दुबई से लौटते समय जब एक एनआरआई ने अपने रिश्तेदार से पूछा क्या ले आऊं, तो उन्होंने दस किलो टमाटर लाने की फरमाईश कर दी। अभी तक ख़बरों में विदेशों से सोना चांदी की तस्करी होती थी और अब टमाटर सुर्खियों में है। गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में टमाटर 250 रूपए किलो बेचे जा रहे हैं ऐसे में टमाटर अब आम आदमी के बस की बात नहीं रही है कीमत ज़्यादा होने से मध्यम वर्गीय परिवार का भी बुरा हाल है।
केंद्र सरकार की तरफ से बेचे जा रहे हैं सस्ते टमाटर
केंद्र सरकार की एजेंसी एनसीसीएफ और नेफेड की तरफ से देश के कुछ शहरों में सस्ता टमाटर बेच रही है देश में जहाँ टमाटर की 150 से लेकर 200 रूपए किलो तक है वहीं केंद्र सरकार की तरफ से इसे मात्र 70 रूपए किलो में बेचा जा रहा है एनसीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक वाई पी सिंह का कहना है कि सस्ते टमाटरों की बिक्री आगे भी जारी रहेगी।
Also Read: Apple iPhone 15 के फ्रंट लुक से उठा पर्दा, जल्द हो सकता है लॉन्च