नीतीश कुमार की ‘भविष्यवाणी’ पर बीजेपी का तंज, कहा- ‘उन्हें डॉक्टर की जरूरत’

Sandesh Wahak Digital Desk : बिहार में विपक्षी दल बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार की भविष्यवाणी को लेकर जोरदार तंज कसा है। इसके साथ बीजेपी ने आरोप लगाया कि उन्होंने अगले 100 वर्षों में हर व्यवस्था के ध्वस्त होने की भविष्यवाणी को बकवास करार दिया।

आपको बता दें कि प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने एक दिन पहले यहां बिहार संग्रहालय द्विवार्षिक के उद्घाटन में भाग लेने आए देश-विदेश के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कुमार द्वारा दिये गए भाषण की कड़ी आलोचना की।

30 मिनट से अधिक समय के अपने भाषण में, कुमार ने लोगों द्वारा ‘डेटा स्टोर’ करने के लिए अपने मोबाइल फोन का तेजी से उपयोग करने और कागज का उपयोग पूरी तरह से छोड़ने को लेकर चिंता व्यक्त की।

नीतीश कुमार ने कहा था कि दुनिया 100 साल से ज्यादा नहीं टिक पाएगी

कुमार ने चेतावनी दी कि ‘इस दर से, दुनिया 100 साल से अधिक समय तक नहीं टिक पाएगी’। लेकिन साथ ही यह भी कहा कि ‘मैंने ऐसा मजाक में कहा होगा। मुझे चिंता करने की क्या जरूरत है। मैं पहले ही 73 वर्ष का हो चुका हूं और अब मेरे जाने का समय हो गया है’।

जनता दल (युनाइटेड) नेता कुमार एक तरह से यह संकेत देते रहे हैं कि वह चाहेंगे कि राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव अगले विधानसभा चुनाव में कमान संभालें।

भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री कुमार इस तरह की टिप्पणी करके हंसी का पात्र बन गए हैं। उन्होंने अगले 100 वर्षों में हर व्यवस्था के ध्वस्त होने की भविष्यवाणी को “बकवास” करार दिया। आनंद ने कहा ‘हो सकता है नीतीश जी किसी बीमारी से पीड़ित हों, जिसके लिए उन्हें चिकित्सक के पास तत्काल जाने की आवश्यकता है’।

भाजपा नेता ने यह भी कहा कि सत्तर साल के व्यक्ति ने ‘लालूजी (राजद प्रमुख) की गोद में बैठकर और प्रधानमंत्री बनने का दिव्यस्वप्न देखकर अपनी इंद्रियों के साथ-साथ विवेक भी खो दिया है’।

Also Read : अविश्वास प्रस्ताव पर आज बोल सकते हैं राहुल गांधी, कल आखिरी समय पर बदला था स्पीकर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.