बीजेपी का ‘गांव चलो अभियान’, 4 से 11 फरवरी तक देश के 7 लाख गांवों में जाएंगे पार्टी नेता और कार्यकर्ता
BJP Gaon Chalo Abhiyan: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी अब ‘गांव चलो अभियान’ शुरू करने वाली है। ऐसे में बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता देश के सात लाखों गांव में जाकर लोगों से संपर्क करेंगे।
बीजेपी देश के ग्रामीणों क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से संपर्क साध रही है। ऐसे में अगले माह 4 फरवरी से 11 फरवरी तक देशभर में मेगा ‘गांव चलो अभियान’ चलाने जा रही है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में ‘गांव चलो अभियान’ की कार्यशाला को लॉन्च किया।
इस मौके पर देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से पार्टी मुख्यालय पहुंचे। पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए शाह ने बताया कि इन नेताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को ‘गांव चलो अभियान’ के लिए प्रशिक्षित करना है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मोदी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाया जा सके।
आपको बता दें कि आने वाले दिनों में बीजेपी पार्टी संगठन के लिहाज से देशभर में बनाए गए अपने 988 संगठन जिलों और 16,188 मंडलों में ‘गांव चलो अभियान’ के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगी। इसके बाद पार्टी देशभर में 4 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक बड़े पैमाने पर यह अभियान चलाएगी।
इस अभियान के अंतर्गत पार्टी के लगभग 30 लाख कार्यकर्ता एवं नेता देशभर के 7 लाख गांवों और शहरी बूथों तक जाकर लोगों से संपर्क साधेंगे और उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे। पार्टी का उद्देश्य इस मेगा अभियान के जरिए जहां एक तरफ सरकार के काम को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है तो वहीं दूसरी तरफ समाज के अंतिम व्यक्ति की बात को पार्टी और सरकार तक भी पहुंचाना है।
Also Read : बीजेपी में शामिल हुए अशोक तंवर, सीएम खट्टर की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता