बिहार लाठीचार्ज पर भड़की प्रियंका गांधी, बोलीं- भाजपा का डबल इंजन युवाओं पर डबल अत्याचार का प्रतीक

Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकाारियों पर लाठीचार्ज किए जाने को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा का “डबल इंजन” युवाओं पर “डबल अत्याचार” का प्रतीक बन गया है।

बीपीएससी की 13 दिसंबर को हुई परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना में विरोध कर रहे प्रदर्शनकाारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने रविवार को पानी की बौछार की और हल्का बल भी प्रयोग किया।

इसके साथ ही जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी के अध्यक्ष समेत 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, “बिहार में तीन दिन के अंदर दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया। परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली, पेपर लीक रोकना सरकार का काम है। लेकिन भ्रष्टाचार रोकने की जगह छात्रों को आवाज उठाने से रोका जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में युवाओं पर पानी की बौछार और लाठी चार्ज करना अमानवीय है। प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा का “डबल इंजन” युवाओं पर ‘डबल अत्याचार’ का प्रतीक बन गया है।

Also Read: Delhi Election 2025: केजरीवाल का बड़ा ऐलान, पुजारियों और ग्रंथियों को देंगे 18…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.