भाजपा पंजाब और दिल्ली में AAP की सरकार गिराना चाहती थी, अरविंद केजरीवाल का दावा

Sandesh Wahak Digital Desk: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब और दिल्ली में ‘आप’ की सरकार को गिराना चाहती थी, लेकिन उसका यह मकसद पूरा नहीं हो पाया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यहां अपनी पार्टी के विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी गिरफ्तारी के बाद ‘आप’ और अधिक एकजुट हो गई है। केजरीवाल ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी से पहले भाजपा के लोग कहते थे कि वे पार्टी तोड़ देंगे और दिल्ली तथा पंजाब में हमारी सरकार गिरा देंगे।

उन्होंने कहा, उनकी यही रणनीति थी कि वे मुझे गिरफ्तार कराएंगे, पार्टी तोड़ देंगे, दिल्ली और फिर पंजाब में भी सरकार गिरा देंगे, लेकिन मेरी गिरफ्तारी के बाद उनकी यह रणनीति विफल हो गई। आप सब टूटे नहीं। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने अंतरिम जमानत दे दी।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश के अंदर 24 घंटे बिजली का इंतजाम। हमारे पास 3 लाख मेगावॉट पैदा करने की क्षमता है। लेकिन मैनेजमेंट खराब होने के चलते पावर कट होता है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर देश के करीबों को फ्री बिजली दी जाएगी। एक साल में सवा लाख करोड़ का खर्च आएगा। जो सरकार देगी। गरीबों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

दूसरी गारंटी देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश भर में हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। सरकारी स्कूलों का स्तर ऊंचा किया जाएगा। देश के सभी सरकारी स्कूल को शानदार बनाएंगे। इस काम को करने के लिए 5 लाख करोड़ रुपये लगेंगे। हर साल 50 हजार करोड़ का खर्चा आएगा। आधा केंद्र और आधा राज्य सरकार उठाएगी।

Also Read: ‘खरगे के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई’, कांग्रेस का आरोप- विपक्ष के…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.