BJP Uttar Pradesh: इस दिन जारी होगी बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची!
BJP Uttar Pradesh: 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मिशन 80 के लक्ष्य को फतेह करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो गई है। इस सूची में पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों पर पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। हालांकि, बीजेपी की अन्य सूचियों पर सभी की निगाहें टिकी हैं। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची आठ मार्च को जारी हो सकती है।
सात मार्च को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक
दरअसल, सात मार्च को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है। इसी के बाद बीजेपी की दूसरी सूची जारी हो सकती है। दूसरी सूची में NDA के घटक दल यानि सुभासपा, रालोद, अपना दल और निषाद पार्टी के प्रत्याशियों के साथ सीटों का बंटवारा होगा। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में दूसरी सूची के लिए प्रत्याशियों के नामों का चयन किया जाएगा। रालोद के एनडीए में शामिल होने के बाद बिजनौर और बागपत सीट रालोद को देने पर सहमति बनने के भी आसार हैं।