राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने लिया एक्शन, चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत गर्म हो गई है, जहां सोमवार कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपनी-अपनी शिकायतें लेकर चुनाव आयोग के पास पहुंची थीं। इसके पहले कांग्रेस ने पीएम मोदी की ओर से बांसवाड़ा में दिए गए बयानों को लेकर चुनाव आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, वहीं उसके बाद अब बीजेपी चुनाव आयोग पहुंची थी।
बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी की ओर से दिए गए बयानों और शब्दों के इस्तेमाल को लेकर चुनाव आयोग के सामने आपत्ति दर्ज कराई है, बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत में राहुल गांधी को आदतन अपराधी बताया है।
दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हमने आयोग के सामने अपनी बात रखी और मांग कि जिस तरह से राहुल गांधी देश के अंदर भाषा और प्रांत के नाम पर लड़ाने का षड़यंत्र रच रहे हैं उसे लेकर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं बीजेपी नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी देश को उत्तर और दक्षिण के बीच लड़ाने का षड़यंत्र रच रहे हैं। बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस ने इस बार देश को उत्तर व दक्षिण के बीच दरार डालकर लड़ाने का एक षड्यंत्र रचा है, राहुल गांधी अपने भाषणों में उत्तर व दक्षिण की लड़ाई के लिए पूरा प्रयास किया है।
देश तरक्की कर रहा है लेकिन राहुल गांधी देश को टुकड़ों में बांटने की बात कर रहे हैं, हमने इसको लेकर लिखित में शिकायत की है और कठोर कार्रवाई की मांग की है। आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी सभी भाषाओं का सम्मान करती है।