‘बेईमान गठबंधन जिंदा रखने के लिए…’ मनमोहन सिंह के राज्यसभा पहुंचने पर BJP ने कसा तंज

Sandesh Wahak Digital Desk: राज्यसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पर चर्चा में शामिल होने के लिए सोमवार को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह व्हीलचेयर पर संसद पहुंचे थे. अपने खराब स्वास्थ्य के बावजूद पूर्व पीएम का व्हीलचेयर पर संसद में पहुंचना सियासी गलियारों में बहस का मुद्दा बन गया. एक तरफ विपक्षी गठबंधन उनकी प्रशंसा कर रहा है तो दूसरी तरफ बीजेपी ने मनमोहन सिंह को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है. इसको लेकर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.

आम आदमी पार्टी ने की तारीफ

90 वर्षीय पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के व्हीलचेयर पर संसद आने पर आप सांसद राघव चड्ढा ने उनकी तारीफ की. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘आज राज्यसभा में डॉ. मनमोहन सिंह ईमानदारी की मिसाल बनकर खड़े हुए और विशेष रूप से काले अध्यादेश के खिलाफ वोट करने आये. लोकतंत्र और संविधान के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता एक गहन प्रेरणा है. उनके अमूल्य समर्थन के लिए मैं हृदय से उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. धन्यवाद महोदय.’

बीजेपी ने कसा तंज

बीजेपी ने इसको लेकर कांग्रेस की जमकर आलोचना की. बीजेपी ने ट्वीट में लिखा कि याद रखेगा देश, कांग्रेस की ये सनक! कांग्रेस ने सदन में एक पूर्व प्रधानमंत्री को देर रात स्वास्थ्य की ऐसी स्थिति में भी व्हील चेयर पर बैठाये रखा वो भी सिर्फ़ अपना बेईमान गठबंधन ज़िंदा रखने के लिए! बेहद शर्मनाक!’

कांग्रेस ने किया पलटवार

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस पर पलटवार किया. उन्होंने बीजेपी के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि ‘चरणचंपकों, यह लोकतंत्र के प्रति डाक्टर साहब का समर्पण है – यह इस देश के संविधान में उनकी आस्था है. भाजपा ने अपने बुजुर्गों को भले मानसिक कोमा में धकेल दिया हो – हमारे बड़े हमारी प्रेरणा, हमारा हौसला हैं. अपने आका से कहो कुछ सीखें – भगौड़ा ना बनें.’

बता दें कि राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा हुई. इसके बाद अमित शाह ने जवाब दिया. शाह के जवाब के बाद बिल पर वोटिंग हुई. विपक्षी नेताओं की ओर से प्रस्तावित किए गए सभी संशोधन ध्वनिमत से नकार दिए गए. बिल पर हुए मतदान में पक्ष में 131 और विपक्ष में 102 वोट पड़े. इसी के साथ बिल को राज्यसभा से मंजूरी मिल गई.

 

Also Read: पीएम मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन को बताया ‘घमंडिया’, बोले- अविश्वास से भरा है ‘विपक्ष’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.