‘UP में BJP की स्थिति बहुत खराब, केंद्रीय नेतृत्व ले बड़े फैसले…’, MLA रमेश मिश्रा के बयान से चढ़ा सियासी पारा

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में बीजेपी विधायक राकेश मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें रमेश चंद्र मिश्रा यूपी में पार्टी के नेतृत्व पर सवाल खड़ा करते हुए कह रहे हैं कि यहां बीजेपी की हालत बहुत खराब है। केंद्रीय नेतृत्व को इसमें दखल देकर बड़े फैसले लेने चाहिए।

विधायक ने यूपी में पीडीए की तुलना में बीजेपी की स्थिति को कमजोर बताया है। दरअसल, जौनपुर की बदलापुर सीट से BJP विधायक रमेश मिश्रा ने एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने अपनी ही पार्टी की वर्तमान स्थिति खराब बताया है। इस स्थिति को देखते हुए 2027 में भाजपा की सरकार नहीं बनती हुई दिखाई पड़ रही है।

रमेश मिश्रा ने कहा है कि साल 2027 का विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को बड़ा निर्णय लेना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश के चुनाव में पूरी तरह से फोकस करना पड़ेगा। बीजेपी के कार्यकर्ता और नेताओं को चुनाव में मन से लगना होगा। ताकि भाजपा की सरकार दोबारा बन सके।

आपको बता दें कि आगामी 14 जुलाई को राजधानी लखनऊ में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित होनी है। इससे पहले बीजेपी विधायक के इस बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है। गौरतलब है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। सूबे की कुल 80 सीटों में से भाजपानीत एनडीए गठबंधन को 36 और इंडिया ब्लॉक को 43 सीटें हासिल हुई हैं। जबकि एक सीट अन्य के खाते में गई है।

Also Read: ‘यूपी में तहसील और थानों में ऐसा भ्रष्टाचार…’,बोले BJP के पूर्व मंत्री, अखिलेश ने भी कसा तंज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.