BJP Sankalp Patra: बीजेपी का संकल्प पत्र का पार्ट-2 जारी, भीमराव स्टाइपेंड योजना के साथ किए ये ऐलान

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी मंगलवार को सकंल्प पत्र-2 को जारी कर दिया है। जिसमें बीजेपी ने दिल्ली के लोगों से कई बड़े वादे किए हैं। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र का पार्ट-1 जारी कर चुकी है। जिसमें पार्टी की तरफ से अहम घोषणाएं की गई हैं।

बीजेपी संकल्प पत्र-2 के बड़े वादे

  • भीमराव स्टाइपेंड योजना का ऐलान
  • 35 लाख एससी स्टूडेंट्स को देंगे स्कॉलरशिप
  • ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के लिए वेलफेयर बोर्ड बनाएंगे
  • प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्रों को 15 हजार
  • केजी से पीजी से मिलेगी मुफ्त शिक्षा
  • दिल्ली में हुए घोटालों की जांच कराएंगे
  • यूपीएससी और राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को 15,000 रुपये की सहायता राशि
  • ऑटो-टैक्सी चालकों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देगी
  • घरेलू सहायकों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा

संकल्प पत्र-1 पहले हो चुका है जारी

बीजेपी का संकल्प पत्र-1 जारी करते हुए जेपी नड्डा ने कहा था कि सत्ता में आने पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में महिला समृद्धि योजना को लागू किया जाएगा। बीजेपी अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के नाम से जारी करती है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी सत्ता में आएगी तो महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपये दिये जाएंगे और मंत्रिमंडल की पहली बैठक में इसे मंजूरी दी जाएगी।

दिल्ली की 70 विधानसभा सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होना है जबकि नतीजे आठ फरवरी को आएंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ सांसद अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि पार्टी की नीतियां डॉ बीआर आंबेडकर की विचारधाराओं को प्रतिबिंबित करती हैं और नरेन्द्र मोदी सरकार संविधान निर्माता के सिद्धांतों के आधार पर राष्ट्र निर्माण कर रही है।

Also Read: छत्तीसगढ़: गरियाबंद में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, तलाशी अभियान…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.