‘भाजपा को टमाटर का ‘लाल’ रंग देखते ही समाजवादियों की याद आती है’ : Akhilesh Yadav
Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने टमाटर कीमत में बढ़ोतरी के बीच राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर मंगलवार को तंज किया कि भाजपा को टमाटर का लाल रंग देखते ही समाजवादियों की याद आती है।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा टमाटर को देखकर इसलिए परेशान है क्योंकि टमाटर का रंग ‘लाल’ होता है और लाल देखते ही उन्हें समाजवादियों की याद आती है।”
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वाराणसी के टमाटर मामले को लेकर राजनीतिक विश्लेषण किया गया है।
अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने कहा कि ”रंगों की सियासत करने वाले लोगों को हर चीज में राजनीति दिखती है और वे उसी चश्मे से देखते हैं।”
सपा के बारे में लोगों की धारणा और कहावत सुनाते हुए पाठक ने कहा, ‘‘जिस गाड़ी पर सपा का झंडा-उस पर बैठा गुंडा, जैसी कहावत अभी भी लोग दोहराते हैं।”