भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई शुरू, पीएम मोदी भी पहुंचे
Sandesh Wahak Digital Desk : संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा से सांसदों के निलंबन के बाद भाजपा के संसदीय दल की मंगलवार को बैठक हुई, जहां इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर और अन्य केंद्रीय मंत्री-सांसद शामिल हुए, वहीं बैठक के बाद पीएम मोदी सांसदों को संबोधित भी करेंगे।
माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री संसद में भाजपा के आगे की रणनीति और पेश हुए विधेयकों पर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा सांसदों के निलंबन और विपक्षी रणनीति का सामना करने को लेकर भी चर्चा होने का अनुमान है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नई भूमिका तय करने को लेकर चर्चा हो सकती है।
इसके पहले 7 दिसंबर को भाजपा ने संसदीय दल की बैठक आयोजित की थी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई मंत्री-नेता मौजूद रहे थे। यह बैठक पांच राज्यों विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के तीन दिन बाद हुई थी, इसलिए बैठक की शुरुआत में तीन राज्यों में धमाकेदार जीत के लिए नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। नेताओं ने ‘मोदी जी का स्वागत है’ के नारे भी लगाए।
Also Read : संसद के शीतकालीन सत्र का 12 वां दिन आज, 78 सांसदों पर गिर सकती है गाज