Video: BJP सांसद ने लोकसभा में BSP सांसद को बोले ‘आपत्तिजनक’ शब्द, बयान पर विपक्ष ने सरकार को घेरा
Sandesh Wahak Digital News: ओए भड़वे… ओए उग्रवादी… ओए उग्रवादी… बोलने नहीं दूंगा, खड़ा होगा तो… कटुवे… ये आतंकवादी है, उग्रवादी है. ये मुल्ला आतंकवादी है, मुल्ले को बाहर देखूंगा मैं. ये शब्द केंद्र की सत्ता पर विराजमान बीजेपी के वरिष्ठ सांसद रमेश बिधूड़ी के हैं. दरअसल, लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर जब चर्चा हो रही थी तो रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर ये आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस विवादित बयान पर अब बवाल मच गया है. विपक्षी दलों ने लोकसभा स्पीकर से रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस ने इस बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से कांग्रेस ने रमेश बिधूडी के बयान का वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा कि ‘PM मोदी, क्या आपने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी का ये बयान सुना? वो एक दूसरे सांसद को उनके धर्म के आधार पर ऐसी गालियां दे रहे हैं जो यहां लिखी नहीं जा सकतीं. पूरा विश्वास है आपने सुना ही होगा, और अब आप इनका प्रमोशन जरूर करेंगे.’
PM मोदी, क्या आपने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी का ये बयान सुना?
वो एक दूसरे सांसद को उनके धर्म के आधार पर ऐसी गालियां दे रहे हैं जो यहां लिखी नहीं जा सकतीं।
पूरा विश्वास है आपने सुना ही होगा, और अब आप इनका प्रमोशन जरूर करेंगे। pic.twitter.com/vckXA0pBIp
— Congress (@INCIndia) September 22, 2023
बता दें कि विवाद बढ़ने पर लोकसभा के रिकॉर्ड से रमेश बिधूड़ी के बयान से विवादित हिस्सा हटा दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, रमेश बिधूड़ी से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बात की है. उन्होंने रमेश बिधूड़ी के मामले को बड़ी गंभीरता से लेते हुए नाराजगी जताई. साथ ही रमेश बिधूडी को चेतावनी भी दी है कि भाषा की मर्यादा का ध्यान रखें.