‘अंग्रेजों ने INDIA को गाली के रूप में इस्तेमाल किया…’ BJP सांसद ने की संविधान में बदलाव की मांग
Sandesh Wahak Digital Desk: विपक्षी गठबंधन INDIA पर बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश की मांग है कि हमें INDIA की जगह भारत शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए. अंग्रेजों ने INDIA शब्द को एक गाली के तौर पर हमारे लिए इस्तेमाल किया, जबकि भारत शब्द हमारी संस्कृति का प्रतीक है. बीजेपी एमपी ने इसे लेकर संविधान में बदलाव की मांग की.
हरनाथ यादव ने कहा कि मैं चाहता हूं कि संविधान में बदलाव होना चाहिए और भारत शब्द को इसमें जोड़ना चाहिए. इसके साथ ही, उन्होंने संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पारित करने के लिए बीआरएस एमएलसी के कविता के आग्रह पर भी अपनी बात रखी.
#WATCH | BJP MP Harnath Singh Yadav says "The entire country is demanding that we should use the word 'Bharat' instead of 'India'…The word 'India' is an abuse given to us by the British whereas the word 'Bharat' is a symbol of our culture…I want there should be a change in… pic.twitter.com/TkOl3Ieuer
— ANI (@ANI) September 5, 2023
बीजेपी सांसद हरनाथ यादव ने कहा कि बीजेपी हमेशा महिलाओं के समर्थन में खड़ी रही है और पिछले 9 सालों में देश की महिलाओं के कल्याण के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं. जहां भी आवश्यकता होगी, बीजेपी महिलाओं के लिए सभी जरूरी प्रावधान लागू करेगी.
Also Read:जल्द आ सकता है महिला आरक्षण बिल? राज्यसभा चेयरमैन ने दिए यह संकेत