रमेश बिधूड़ी टिप्पणी मामला: हंसने पर ट्रोल हुए बीजेपी सांसद, बोले- कुछ लोगों ने बेवजह घसीटा मेरा नाम
Sandesh Wahak Digital News: भारत की नई संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद कुंवर दानिश अली को बुरा-भला कहते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस मामले में अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद हर्षवर्धन को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इसको लेकर अब हर्षवर्धन ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है.
हर्षवर्धन का ट्वीट
हर्षवर्धन ने पोस्ट में लिखा कि ‘मैंने ट्विटर पर अपना नाम ट्रेंड होते देखा है. जहां लोगों ने मुझे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घसीटा है. जहां दो सांसद सदन में एक-दूसरे के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. हमारे वरिष्ठ एवं सम्मानित नेता श्री राजनाथ सिंह जी पहले ही दोनों पक्षों द्वारा ऐसी अनुचित भाषा के प्रयोग की निंदा कर चुके हैं. मैं अपने मुस्लिम दोस्तों से पूछता हूं जो आज सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ लिख रहे हैं, क्या वे वास्तव में मानते हैं कि मैं कभी भी ऐसी अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल में भागीदार बन सकता था जो किसी एक समुदाय की संवेदनाओं को ठेस पहुंचाती?’
उन्होंने लिखा कि ‘यह नकारात्मकता से भरी एक द्वेषपूर्ण, बेबुनियादी, पूर्णतः झूठ और मनगढ़ंत कहानी है और सोशल मीडिया पर कुछ निहित राजनीतिक तत्वों द्वारा मेरी छवि खराब करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. तीस वर्षों के सार्वजनिक जीवन में, मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लाखों मुस्लिम भाइयों और बहनों के साथ-साथ जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के सहयोगियों के साथ मिलकर काम किया है.’
बीजेपी सांसद ने लिखा कि ‘चांदनी चौक की ऐतिहासिक गलियों में फाटक तेलियान में जन्मा और पला-बढ़ा, मैंने अपना बचपन बिताया और अपने मुस्लिम दोस्तों के साथ खेलते हुए बड़े हुआ. मैं अत्यंत विश्वास और दृढ़ विश्वास के साथ कह सकता हूं कि सभी मुस्लिम भाई और बहनें जो कभी मेरे संपर्क में रहे हैं, वे मेरी भावनाओं और व्यवहार की गारंटी देंगे. मैं चांदनी चौक के प्रतिष्ठित निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में जीतकर बहुत खुश था और यदि सभी समुदायों ने मेरा समर्थन नहीं किया होता तो ऐसा कभी नहीं हो पाता.’
उन्होंने लिखा कि ‘मैं दुखी और अपमानित महसूस कर रहा हूं कि निहित स्वार्थ वाले कुछ लोगों ने इसमें मेरा नाम घसीटा है. हालांकि, मैं निसंदेह एक-दूसरे पर फेंके जा रहे शब्दों की बाजीगरी का गवाह था (जो वास्तव में पूरा सदन था), मामले की सच्चाई यह है कि जो अराजकता थी, उसमें मैं स्पष्ट रूप से नहीं सुन सका कि क्या कहा जा रहा था.’ ट्वीट के अंत में हर्षवर्धन ने लिखा कि ‘मैं जीवन में हमेशा अपने सिद्धांतों पर कायम रहा हूं और मैं अपने देश और इसके लोगों के हित को हर चीज से ऊपर रखते हुए, उनका पालन करने के बारे में कभी भी क्षमाप्रार्थी नहीं रहा हूं.’
मैंने ट्विटर पर अपना नाम ट्रेंड होते देखा है, जहां लोगों ने मुझे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बेवजह घसीटा है, जहां दो सांसद सदन में एक-दूसरे के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे।
हमारे वरिष्ठ और सम्मानित नेता श्री @rajnathsingh जी पहले ही दोनों पक्षों द्वारा इस तरह की…
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) September 22, 2023
बता दें कि संसद में बसपा सांसद दानिश अली के लिए बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अमर्यादित और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब रमेश बिधूड़ी बोल रहे थे, तब वहीं पास में बैठे बीजेपी सांसद हर्षवर्धन हंस रहे थे. इसी को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
Also Read: रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी पर दानिश अली ने लिखा पत्र, मायावती ने की कार्रवाई की मांग