BJP Meeting In Delhi: BJP ने बुलाई देशभर के संगठन मंत्रियों की बड़ी बैठक, जानिए क्या है अहम वजह

BJP Meeting In Delhi: भारतीय जनता पार्टी ने देशभर के संगठन मंत्रियों की अहम बैठक आज दिल्ली में बुलवाई है। जहां लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी। बीजेपी मुख्यालय (BJP Meeting In Delhi) में इस बैठक में लोकसभा चुनाव नतीजे की तो समीक्षा होगी ही साथ ही आने वाले चुनावों और उप-चुनाव को लेकर भी रणनीति बनने की संभावना है। इनके अलावा बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पर चर्चा की भी संभावना है।

नए अध्यक्ष को लेकर हुई बैठक

आपको बता दें कि बीते दिन बुधवार को बीजेपी के नए अध्यक्ष को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं की लंबी मीटिंग (BJP Meeting In Delhi) हुई। इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा  अध्यक्ष जेपी नड्डा, होम मिनिस्टर अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के संगठन महासचिव बीएल संतोष भी शामिल थे।

कौन होगा भाजपा का नया अध्यक्ष?

आपको बता दें कि बीजेपी के ज़्यादातर बड़े नेता मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हैं। जेपी नड्डा भी स्वास्थ्य मंत्रालय संभाल रहे हैं। हाल ही में जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया गया था। अब सवाल है कि नड्डा के बाद कौन होगा बीजेपी अध्यक्ष? अध्यक्ष के लिए मोदी-शाह की पसंद कौन है? क्या बीजेपी पिछड़े नेता पर दांव लगाएगी? माना जा रहा है कि इन सभी सवालो के जवाब जल्द ही सामने आ सकते हैं।

यूपी में भी नया अध्यक्ष

दूसरी ओर माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष बदले जा सकते हैं। बीते हफ्ते केंद्रीय नेतृत्व ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ मुलाकात करके फीडबैक लिया। सूत्रों के मुताबिक नया यूपी बीजेपी अध्यक्ष पिछड़े समाज से होगा। केशव प्रसाद मौर्य को नया यूपी बीजेपी अध्यक्ष बनाने पर चर्चा हो रही है।

Also Read: UP News : अधिकारी बात नहीं सुनते, यही चुनाव में नुकसान का कारण बना – संजय निषाद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.