BJP Manifesto: घर की एक महिला को 18000 सालाना… BJP के संकल्प पत्र में क्या-क्या वादे?
BJP Manifesto: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि आर्टिकल 370 ही वह कड़ी थी जो युवाओं को विकास की जगह आतंकवाद की ओर धकेलती थी। जम्मू-कश्मीर में शिक्षा सबसे जरूरी थी। आरक्षण के लिए जरूरी था।
अमित शाह ने कहा कि आर्टिकल 370 ही वह कड़ी थी जो युवाओं को विकास की जगह आतंकवाद की ओर धकेलती थी। जम्मू-कश्मीर में शिक्षा सबसे जरूरी थी। आरक्षण के लिए जरूरी था। शाह ने कहा कि मैं उमर अब्दुल्ला को कहना चाहते हैं कि हम आपको गुज्जर बकरवाल के आरक्षण को छूने नहीं दूंगा। बम की परछाइयां, मशीन गन की आवाज कश्मीर में सुनी जाती थी, जो अब इतिहास है।
जम्मू कश्मीर के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र की बड़ी बातें।
- हम आतंकवाद और अलगाववाद का पूरा सफाया करके जम्मू कश्मीर को विकास और प्रगति में देश में सबसे अग्रणी बनाएंगे।
- मां सम्मान योजना के तहत हर घर की सबसे वरिष्ठ महिला को हर साल 18000 रुपये देंगे।
- महिला स्वयं सहायता समूहों के बैंक ऋण पर ब्याज के विषय पर सहायता।
- उज्जवला लाभार्थियों को हर साल 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर।
- PPNDRY के तहत 5 लाख रोजगार।
- प्रगति शिक्षा योजना के तहत कॉलेज के विद्यार्थियों को यातायात संबंधी भत्ते के तौर पर 3 हजार रुपये सालाना।
- JKPSC-UPSC के जैसी परीक्षाओं के लिए 2 सालों के लिए 10 हजार रुपये की कोचिंग फीस।
- परीक्षा केंद्रों तक यातायात संबंधी लागत और एकमुश्त आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति करेंगे।
- उच्चतर कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को टैबलेट-लैपटॉप।
- जम्मू कश्मीर के विकास के लिए जम्मू में क्षेत्रीय विकास बोर्ड का गठन।
- जम्मू, डल झील, और कश्मीर में टूरिज्म को बढ़ावा।
- नए उद्योग लगाए जाएंगे, जिनसे रोजगार पैदा होगा।
- मौजूदा व्यवसायों और छोटे व्यापारियों को समर्थन देने की बात।
Also Read: हरियाणा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन की एकजुटता नया इतिहास लिखेगी : अखिलेश यादव