यूपी में 80 सीटों के लिए भाजपा ने बनाया SWOT प्लान, हर सीट हर बूथ पर होगी नजर

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भाजपा की उत्तर प्रदेश पर खास नजर है। प्रदेश की 80 सीटों के लिए पार्टी SWOT प्लानिंग में जुटी है। हर सीट के साथ ही उसके तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से प्लान तैयार हो रहा है। वहीं हर लोकसभा सीट के हिसाब से वहां पार्टी की ताकत, कमजोरी, अवसर और खतरों को इस प्लान में शामिल किया गया है।

इसी आधार पर भाजपा हर सीट पर चुनावी तैयारियों का खाका खींचेगी। पार्टी का प्रयास है कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में उप्र की सभी सीटों पर कब्जा किया जाएगा, इसको लेकर संगठन में तेजी से कार्य चल रहा है।

क्या है भाजपा का SWOT प्लान

भाजपा एक ओर महाजनसंपर्क अभियान के जरिए विभिन्न वर्गों में अपनी पैठ बढ़ाने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर SWOT-स्वॉट (Strength, Weakness, Opportunity and Threat) रणनीति तैयार की जा रही है। इसी प्लान के जरिए पार्टी अपनी ताकत और कमजोरी का आंकलन करेगी ताकि समय रहते खतरों को भांपते हुए कमजोरियों को दूर किया जा सके। विपक्षी दलों के एका की चर्चाओं के बीच भाजपा चुपचाप अपनी रणनीति को अमलीजामा पहनाने और आगे का रोडमैप तैयार करने में जुटी है। काफी हद तक इस काम को पूरा भी कर लिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.