‘बीजेपी को दुर्गंध पसंद है और इसलिए…’, अखिलेश यादव के बयान पर बढ़ी सियासत, भाजपा ने साधा निशाना

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के गौशाला वाले बयान पर यूपी में राजनीति तेज हो गई है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अखिलेश यादव के बयान पर जमकर निशाना साधा।

दरअसल कन्नौज में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि “समाजवादी लोग विकास और खुशहाली चाहते हैं। कन्नौज में रहकर हम लोगों ने भाईचारे की सुगंध दी है। बीजेपी के लोग हैं उनकी नफरत की दुर्गंध है। मैं कन्नौज के सुगंध वाले लोगों से कहूंगा कि ये भाजपा की दुर्गंध को हटाएं। अभी तो थोड़ी हटाई है, अगली बार और हटा दो जिससे की कन्नौज का रुका हुआ विकास आगे बढ़ जाए। दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं। हम सुगंध पसंद कर रहे थे इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। हम लोग सुगंध पसंद करने वाले लोग हैं, इसलिए परफ्यूम पार्क बना रहे हैं। ये दुर्गंध वाले लोग हैं।”

अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सपा अध्यक्ष पर बड़ा पलटवार किया है। केशव मौर्य ने कहा कि “किसान, ख़ासकर ग्वाल के बेटे को अगर गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे तो समझना चाहिए कि वह अपनी जड़ों और समाज से पूरी तरह कट चुका है। कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने लिखा था कि किसान के बेटे को अगर गोबर से दुर्गंध आने लगे तो अकाल तय है। सपा बहादुर अखिलेश यादव को भी गोबर से दुर्गंध आ रही है, उनकी पार्टी का समाप्त वादी में तब्दील होना तय है।”

संबित पात्रा ने साधा निशाना

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि “ये सभी पार्टियां सनातन के विरोध में आवाज उठाती रहती हैं। अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा को दुर्गंध पसंद है इसलिए वह गौशाला का निर्माण करा रही है और सपा को सुगंध पसंद है इसलिए वे इत्र बनाते हैं। यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि इन लोगों को सनातन से लगाव नहीं है और ये सभी सनातन विरोधी हैं। अगर हिंदुस्तान में रहकर कोई सनातन का विरोध करता है, तो उसे हिंदुस्तान में राजनीति बंद कर देनी चाहिए। उसे वह भूमि ढूंढ़नी चाहिए, जहां सनातन का अपमान हो सके। यह देश सनातन का अपमान नहीं सहेगा।”

Also Read: Lucknow: अटल चौक पर समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन, योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.