जेपी नड्डा के निर्देश पर बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को भेजा ‘कारण बताओ नोटिस’
Sandesh Wahak Digital News: बसपा सांसद कुंवर दानिश अली पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की मुसीबत बढ़ती दिख रही है. संसद में अमर्यादित बयान को लेकर बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया. पार्टी ने 15 दिनों के भीतर इसका जवाब देने को कहा है.
BJP issues show cause notice to party MP Ramesh Bidhuri on instruction of party president JP Nadda for his use of unparliamentary language against BSP MP Danish Ali: Sources pic.twitter.com/bT5JDhclCB
— ANI (@ANI) September 22, 2023
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसको लेकर लोकसभा स्पीकर ने नाराजगी जताई थी और उनके इस व्यवहार पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी. वहीं, सदन के उपनेता और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी निंदा की थी.
इस मामले पर दानिश अली ने कहा था कि बीजेपी सदस्य को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए. आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर उन्होंने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ नोटिस दिया था. दानिश ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह भी किया था. उधर, पीठासीन सभापति कोडिकुनिल सुरेश ने इस पर बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया था.
Also Read: Video: BJP सांसद ने लोकसभा में BSP सांसद को बोले ‘आपत्तिजनक’ शब्द, बयान पर विपक्ष ने सरकार को घेरा