UP Politics: यूपी में नए चेहरे तलाश रही BJP, योगी कैबिनेट से कुछ मंत्रियों की छुट्टी तय

UP Politics: बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई में नए जिलाध्यक्षों की सूची को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े लगातार मंथन कर रहे हैं.

हालांकि, यह मंथन सिर्फ जिलाध्यक्षों के नाम तक सीमित नहीं है. बल्कि यूपी में मंत्रिमंडल में समायोजन करने वाले चेहरों के नाम पर भी चर्चा जारी है.

UP Politics

दरअसल, विनोद तावड़े बोर्ड निगम आयोग में सदस्यों और अध्यक्षों के खाली पड़े पदों पर भी चर्चा कर रहे हैं.

बीते दिनों विनोद तावड़े ने बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल से उन भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम पर चर्चा की जिनका मंत्रिमंडल और बोर्ड निगम आयोग में समायोजन किया जा सके.

सबसे पहले बात करें बीजेपी के जिलाध्यक्षों की तो दावा किया गया कि बहुत विवादों के बीच विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा ने 98 में से 65-70 संगठनात्मक जिलों में जिलाध्यक्षों के नाम तय कर लिए हैं. और शनिवार को बीजेपी हाईकमान की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद सूची जारी किये जाने की पूरी संभावना है.

फरवरी के अंत तक होगी प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा

UP Politics

सूत्रों की मानें तो, पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा फरवरी के अंतिम हफ्ते में हो जाएगी. विनोद तावड़े ने इस मामले में भी सीएम योगी समेत पार्टी के वरिष्ठों से मिलकर राय बनाई है. जिसकी रिपोर्ट दिल्ली जाते ही हाईकमान को देंगे. जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के प्रभारी पीयूष गोयल लखनऊ आएंगे फिर नामांकन के साथ प्रदेश अध्यक्ष बनेगा.

2027 विधानसभा चुनाव के लिए नए चेहरों को मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह

UP Politics

उधर, दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो योगी सरकार 2.0 का दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होगा. संगठन में बदलाव का असर कैबिनेट में भी देखा जाएगा.

दरअसल, विधानसभा चुनाव 2027 के मद्देनजर कुछ नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किए जाएंगे. जिसमें मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. जबकि, कुछ मौजूदा मंत्रियों की छुट्‌टी होगी.

आपको बता दें उत्तर प्रदेश सरकार में अधिकतम 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं. जिसमें अभी मंत्रिमंडल में 21 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 19 राज्यमंत्री हैं, यानी कुल 54 मंत्री हैं. इस हिसाब से 6 मंत्री पद अभी भी खाली हैं.

Also Read: Sambhal Violence: जामा मस्जिद की दीवारों पर लगे 74 उपद्रवियों के पोस्टर, ईनाम की भी घोषणा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.