Delhi Politics: ‘BJP बांट रही सोने की चेन, इनके नेता…’ चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

Arvind Kejriwal On BJP: आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है.

दरअसल, केजरीवाल ने मंगलवार (14 जनवरी) को कहा कि बीजेपी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले खुलेआम पैसे बांट रही है. सोने के चेन तक बांट रही है. इससे लोगों में काफी असंतोष है.

Arvind Kejriwal On BJP

उन्होंने कहा कि गाली गलौज पार्टी वालों के पास बहुत पैसा हो गया है. अब इन्होंने अपने नेताओं को सोने की चेन बांटने को भेजी हैं. लेकिन इनके नेता बांट नहीं रहे. जो इनके दफ़्तर में जाकर इनसे लड़ता है, उसको चुप करने के लिए उसे दे देते हैं. आपको भी चेन चाहिए तो आप भी इनके दफ़्तर जाकर ले आइए.

‘बीजेपी के नेता कमा रहे पैसे’

Arvind Kejriwal On BJP

केजरीवाल ने कहा, ”इनकी पार्टी (बीजेपी) ने भेजे 10-10 हजार रुपये, लेकिन इनके नेताओं को लग रहा है कि जीत तो रहे नहीं हैं, तो पैसे ही कमा लो. इनके नेताओं ने 9-9 हजार रुपये रख लिए और 1000-1000 रुपये बांट दिए. वो भी सभी को नहीं दिए, जैसे जैसे लोगों को ये पता चल रहा है, इससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है.”

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया, ”इनके नेता जनता के नाम पर आए पैसे को खा गए, जहां इनके नेता जा रहे हैं, जनता कह रही है पैसे रख. इनके लोगों ने कहीं कंबल बांटे और कहीं नहीं, इससे भी लोग नाराज हैं. लोग पूछ रहे हैं कि हमारा कंबल, साड़ी, जूते और जैकेट कहां गए. इन्होंने सोने के चेन तक बांटे, एक दो कॉलोनी में बांटे हैं.”

पैसे ले लें, लेकिन वोट नहीं दें- केजरीवाल

Arvind Kejriwal On BJP

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”ये लोग कह रहे हैं कि हम वोट खरीद लेंगे. लोगों से अपील करता हूं कि जो भी मिल रहा है ले लो, लड़-झगड़ कर ले लो. इनके दफ्तर में जाकर ले लो, लेकिन वोट नहीं बिकने देना. हमारा वोट कीमती है, हीरे से भी ज्यादा कीमती है.” केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में एकबार फिर से आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत से स्थिर सरकार बनेगी.

आपको बता दें कि दिल्ली में पांच फरवरी को वोट डाले जाएंगे और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी.

Also Read: Delhi Election 2025: बीजेपी का दलितों के प्रभाव वाली 30 सीट पर विशेष ध्यान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.