भाजपा सरकार ने यूपी की बिजली व्यवस्था को किया बर्बाद: Akhilesh Yadav

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भीषण गर्मी के बीच जगह-जगह बिजली कटौती किये जाने को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है।

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भीषण गर्मी के बीच जगह-जगह बिजली कटौती किये जाने को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने बिजली व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। अखिलेश यादव ने एक बयान में कहा कि प्रदेश में बिजली की उपलब्धता सिर्फ कागजों पर है। 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा करने वाली भाजपा सरकार के राज में अघोषित बिजली कटौती के चलते जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।

उन्होंने कहा, बिजली का महंगा बिल भरने के बाद भी लोग गर्मी में उबल रहे हैं। प्रदेश में प्रचंड गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों की परेशानियों से बेखबर भाजपा के नेता टिफिन खाने का नाटक कर रहे हैं। भाजपा सरकार छह साल से सत्ता में है मगर विद्युत संकट से उबारने के लिए कुछ किया ही नहीं। सरकारी नकारापन के कारण बिजली व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। खुद प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 24 घंटे की जगह हफ्ते में 24 घंटे बिजली आ रही है।

प्रदेश में हो रही है अघोषित कटौती

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच अनेक स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित होने की समस्या भी उत्पन्न होने लगी है। कई स्थानों पर कई-कई घंटे तक बिजली की कटौती किये जाने की खबरें हैं।

सीएम योगी पर Akhilesh Yadav ने किया तंज

सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि चूंकि जनता के दुःख दर्द से भाजपा का कोई नाता नहीं है इसलिए मुख्यमंत्री योगी को कभी जरूरत ही महसूस नहीं हुई कि वह बढ़ती मांग के सापेक्ष बिजली उत्पादन पर ध्यान दें। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के छह साल के शासनकाल में एक भी यूनिट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन नहीं हुआ।

Also Read: 2017 के पहले यूपी बोर्ड नकल के लिए बदनाम था : सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.