तमिलनाडु में BJP को मिला साथी, विधानसभा चुनाव के लिए AIADMK के साथ हुआ गठबंधन

Sandesh Wahak Digital Desk: तमिलनाडु की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, तमिलनाडु की राजनीति में बड़ा फेरबदल होते हुए नजर आ रहा है.
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई को पद से हटाए जाने के तुरंत बाद राज्य की प्रमुख क्षेत्रीय पार्टी AIADMK (अन्नाद्रमुक) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में वापसी का ऐलान भी हो गया है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव राज्य में ई. पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़े जाएंगे. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन का चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे.
अमित शाह ने कहा कि साल 1998 से जयललिता जी और अटल जी के समय से हम मिलकर चुनाव लड़ते आए हैं. एक समय ऐसा था जब हमने 39 में से 30 लोकसभा सीटें साथ मिलकर जीती थीं.
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी और AIADMK का गठबंधन सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि विश्वास और विचारधारा पर आधारित रहा है.
अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता और प्रधानमंत्री मोदी के बीच रिश्तों को भी याद किया और कहा कि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के साथ मिलकर हमेशा तमिलनाडु के विकास के लिए काम किया है.
वहीं, शाह ने स्पष्ट किया कि बीजेपी चुनाव के बाद तय करेगी कि वह सरकार में शामिल होगी या नहीं. एआईएडीएमके ने कोई मांग नहीं रखी है. और उनके आंतरिक मामलों में भाजपा का कोई हस्तक्षेप नहीं है.
यह गठबंधन दोनों दलों के लिए उपयोगी है. और हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे. मंत्रियों की संख्या और सीटों के बंटवारे का निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा. फिलहाल, एनडीए का मुख्य लक्ष्य राज्य में भ्रष्ट डीएमके सरकार को हटाना है.
तमिलनाडु की जनता कभी माफ नहीं करेगी- शाह
अमित शाह ने आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए डीएमके सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सरकार ने अब तक करीब 39,000 करोड़ रुपए के घोटाले किए हैं, जिनमें शराब घोटाला और मनरेगा घोटाला प्रमुख है.
हम डीएमके सरकार के घोटालों का खुलासा करेंगे. तमिलनाडु की जनता स्टालिन और उदयनिधि को इस भ्रष्टाचार के लिए कभी माफ नहीं करेगी.
Also Read: Waqf Bill Protest: वक्फ कानून के खिलाफ शहर-शहर प्रदर्शन, लखनऊ से मुंबई तक हो रहा विरोध