BJP: घोषणा पत्र तैयार करने वाली समिति का गठन, राजनाथ सिंह को मिली कमान
2024 Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने वाली समिति का भारतीय जनता पार्टी ने गठन कर दिया है. इस समिति की कमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी गई है. समिति में कुल 27 सदस्य रखे गए हैं.बीजेपी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया है.
बीजेपी की चुनावी घोषणा पत्र समिति में हर राज्य के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है. झारखंड से अर्जुन मुंडा को सदस्य बनाया गया है. राजस्थान से भूपेंद्र यादव, अरुणाचल प्रदेश से किरेन रिजीजू, ओडिशा से अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान और जुएल ओराम, गुजरात से भूपेंद्र पटेल, छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय, मध्य प्रदेश से मोहन यादव और शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान से वसुंधराराजे, उत्तर प्रदेश से स्मृति इरानी, केशव प्रसाद मौर्य, तारिक मंसूर और राधामोहन दास अग्रवाल, बिहार से रविशंकर प्रसाद और सुशील मोदी, कर्नाटक से रजीव चंद्रशेखर, महाराष्ट्र से विनोद तावड़े, हरियाणा से ओपी धनखड़, दिल्ली से मनजिंदर सिंह सिरसा और केरल से अनिल अंटोनी को सदस्य बनाया गया है.