दिल्ली सेवा बिल के बारे में जागरुकता के लिए BJP ने वीडियो वैन को दिखाई हरी झंडी
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं ने मंगलवार को शहर के सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिनके माध्यम से जनता को बताया जाएगा कि दिल्ली सेवा बिल संसद में लाना क्यों जरूरी था। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने यह जानकारी दी।
दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक को दिल्ली सेवा बिल भी कहा जाता है जिसे लोकसभा और राज्यसभा ने इसी महीने पारित किया था। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून बन चुका है। इस बिल में दिल्ली में अधिकारियों की तैनाती और उनके स्थानांतरण समेत सेवा मामलों में केंद्र के नियंत्रण का प्रावधान है।
सचदेवा ने कहा कि ये वीडियो वाहन प्रत्येक लोकसभा सीट में विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और दिल्ली की जनता को बताया जाएगा कि सेवा विधेयक लाना क्यों जरूरी था। उन्होंने कहा कि सेवा विधेयक दिल्ली को केजरीवाल सरकार से बचाने के लिए जरूरी था जो अपने निहित स्वार्थ की पूर्ति कर रही है और भ्रष्टाचार में लिप्त है।’
भ्रष्ट केजरीवाल गैंग से दिल्ली की जनता को बचाने वाले ऐतिहासिक कानून "दिल्ली सेवा बिल" को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वीडियो वैन का शुभारंभ! @PandaJay @Virend_Sachdeva https://t.co/U2jHqVDCCk
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) August 22, 2023
मोबाइल वैन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा नेताओं के संसद तथा बाहर के वीडियो के माध्यम से सेवा विधेयक की आवश्यकता के बारे में बताने की व्यवस्था की गई है।
Also Read: सीमा हैदर ने PM मोदी और CM योगी को भेजीं राखी, वीडियो शेयर कर कही ये खास बात