दबाव की राजनीति करती है भाजपा, जनता देगी जवाब : डिंपल यादव

सपा सांसद डिंपल यादव ने गोण्डा में किया रोड शो, पीएम मोदी और सीएम योगी पर साधा निशाना

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रेया वर्मा के समर्थन में शनिवार को रोड शो करने यहां पहुंचीं सांसद डिंपल यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा।

रोड शो में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो परिवार वाले नहीं हैं, उन्हें परिवार का दर्द नहीं पता है। परिवार की जिम्मेदारी क्या होती है, वो इसे नहीं जानते। समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जो रिश्ते निभाना जानती है। परिवार का दर्द समझती है‌।

गोंडा लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा के पक्ष में आयोजित रोड शो में डिंपल यादव को सुबह 11.30 बजे पहुंचना था, लेकिन वह अपने निर्धारित कार्यक्रम से करीब दो घंटे देरी से यहां पहुंचीं। डिंपल को देखने को युवा आतुर दिखाई दिए। रोड शो में उमड़ी भीड़ को देखकर डिंपल यादव भी गदगद नजर आईं। अंबेडकर चौराहे पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। भीषण गर्मी के बीच चुनावी रथ पर खड़ी डिंपल यादव पूरे रौ में दिखीं। प्रचंड गर्मी के बीच उन्होंने करीब 10 मिनट तक‌ लोगों को संबोधित किया।

ऐसा सांसद चुनिए जो आपके बीच में रहे: सपा सांसद

डिंपल यादव ने कहा कि यह परिवर्तन का चुनाव है और यह परिवर्तन जनता के हाथ में है। पार्टी प्रत्याशी श्रेया वर्मा को गोण्डा की बेटी बताते हुए डिंपल ने कहा कि गोण्डा की जनता न सिर्फ युवा और नया सांसद चुनेगी, बल्कि वह महिला शक्ति का भी समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा सांसद चुनिए जो आपके बीच में रहे। आपके सुख-दुख में काम आए, न कि ऐसा सांसद जो चुनाव जीतने के बाद दिखाई न दे।

भाजपा पर दबाव की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए डिंपल यादव ने कहा कि इस दबाव की राजनीति का पतन जनता के हाथ में है। जनता के सहयोग से समाजवादी पार्टी इस राजनीति को खत्म करेगी। डिंपल यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि आगामी 20 तारीख को सुबह 7 बजे से 12 बजे तक सभी लोग अपना मतदान कर लें।

Also Read: Lok Sabha Election: अमेठी-रायबरेली सीट के लिए प्रियंका गांधी ने जो कहा, वो आपको जरूर जानना चाहिए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.