बीजेपी चीफ जेपी नड्डा बोले- JDU का एनडीए में वापस आना सुखद
Sandesh Wahak Digital Desk : नीतीश कुमार के नौवीं बार शपथ लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जेडीयू का एनडीए में स्वागत किया है, जहां शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि नीतीश कुमार और जेडीयू का असली गठबंधन एनडीए के साथ ही था। वर्ष 2020 में जनता ने हमारे गठबंधन को ही बहुमत दिया था और अब एक बार फिर से हम जनता की सेवा करेंगे।
जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार का विकास केवल और केवल एनडीए और डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे बोलते हुए कहा कि नई एनडीए सरकार बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेगी। वहीं उन्होंने कहा कि यहां जब-जब हमारी सरकार बनती है, तब यहां कानून व्यवस्था में सुधार आता है।
इसके साथ ही अपराध और अपराधियों पर काबू पाया जाता है, जिससे लोगों को रोजगार मिलता है। वहीं जेपी नड्डा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में यहां की जनता एक बार फिर से हमें चुनेगी और 2019 से भी ज्यादा सीटें जिताकर सांसदों को दिल्ली भेजेगी। जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि यह गठबंधन केवल बातों में ही संभव हो सकता है।
वहीं असल में यह गठबंधन जनता के लिए नहीं बल्कि अपने परिवारों और संपत्तियों को बचाने के लिए बनाया गया है लेकिन चुनाव आये-आते यह भी बिखर जाएगा। इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी हमला बोला।
Also Read : नीतीश ने स्थापित किया विश्वासघात का कीर्तिमान : अखिलेश यादव