UP Crime: BJP चेयरमैन पर फर्जी चेक से जमीन के बैनामे का आरोप, पांच के खिलाफ केस दर्ज
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी (Barabanki) में बलरामपुर नगर पालिका परिषद के बीजेपी चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू (Dhirendra Pratap Singh) समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप पर फर्जी चेक देकर जमीन का बैनामा कराने का आरोप है. उनके साथ चार अन्य लोगों के नाम भी दर्ज मुकदमे में शामिल हैं. उधर, बाराबंकी पुलिस के मुताबिक पांच लोगों के खिलाफ फोर्जरी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.
वहीं, बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि धीरेंद्र प्रताप समेत 5 लोगों के खिलाफ फोर्जरी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जान से मारने की धमकी के भी आरोप
दरअसल, लखनऊ निवासी श्रीराम मौर्य के प्रार्थनापत्र पर सीजेएम कोर्ट बाराबंकी ने बलरामपुर नगर पालिका के चेयरमैन और एमडी एसएस ग्रुप धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू और उनके चार अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिया था. जिसके बाद नगर कोतवाली पुलिस ने बीजेपी चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू, प्रणव कुमार सिंह, रामप्रवेश, अकाउंटेंट आशीष कुमार सक्सेना और गौरव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. श्रीराम मौर्य ने इन सभी पर फर्जीवाड़ा करने, जान से मारने की धमकी देने समेत कई अन्य आरोप लगाए हैं.
क्या है पूरा मामला
श्रीराम मौर्य का आरोप है कि धीरेंद्र प्रताप ने फर्जी चेक देकर उनकी चार बीघे जमीन अपनी कंपनी के नाम बैनामा करा ली है. उसके बाद पीड़ित को जान से मारने और कार्रवाई करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. श्रीराम मौर्य के मुताबिक, धीरेंद्र प्रताप सिंह और अन्य चार लोगों की ऊंची पहुंच के चलते जब कोई कार्रवाई नहीं हुई. तब उन्होंने उन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए बाराबंकी की सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके बाद अब नगर कोतवाली में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
Also Read: UP Crime: भाई ने सरेआम काटी सगी बहन की गर्दन, कटा सिर लेकर सड़क पर निकला, सहम गए लोग