BJP 8th Candidate List: गुरदासपुर से कटा सनी देओल का टिकट, AAP के बागी सांसद को मिला इनाम
BJP 8th Candidate List: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की अपनी आठवीं सूची जारी की है, जिसमें पूर्व राजनयिक तरणजीत सिंह संधू का नाम शामिल है. जबकि पार्टी ने अभिनेता सनी देओल का टिकट काट दिया है. पार्टी की ओर से जारी इस सूची में ओडिशा के लिए 3, पंजाब के लिए 6 और पश्चिम बंगाल के लिए 2 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.
भाजपा ने पंजाब के गुरदासपुर से सनी देओल का टिकट काटकर उनके स्थान पर दिनेश सिंह ‘बब्बू’ को उम्मीदवार बनाया है. बब्बू, सुजानपुर के विधायक रहे हैं. वह पंजाब विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. भाजपा के लिए गुरदासपुर ऐसी सीट रही है, जिसे जीतने के लिए पार्टी अभिनेताओं पर निर्भर रही है, लेकिन इस बार उसने संगठन के एक व्यक्ति पर भरोसा जताया है.
बता दें कि सनी देओल ने साल 2019 में यह सीट जीती थी, जबकि दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना ने चार बार लोकसभा में भाजपा के लिए इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. अभिनेता देओल ने सांसद के तौर पर बहुत कम योगदान दिया है. और संसदीय कार्यवाही और अपने निर्वाचन क्षेत्र से ज्यादातर दूर ही रहे हैं. इस वजह से भाजपा को पंजाब में पार्टी को कुछ शर्मिंदगी उठानी पड़ी.
भाजपा ने जिन दलबदलू नेताओं को टिकट दिया है. वे सभी निवर्तमान लोकसभा में अपनी-अपनी सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुशील रिंकू को पंजाब के जालंधर सीट से और कांग्रेस का दामन छोड़कर केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हुए रवनीत सिंह बिट्टू और परनीत कौर को लुधियाना और पटियाला सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
बीजू जनता दल (बीजद) छोड़कर भाजपा में शामिल हुए भर्तृहरि महताब को ओडिशा के कटक से टिकट दिया गया है. वह कटक से निवर्तमान सांसद और बीजद के संस्थापक सदस्य हैं. वहीं, उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से टिकट गंवाने वाले हंस राज हंस को भाजपा ने पंजाब के फरीदकोट से उम्मीदवार बनाया है.
जबकि पश्चिम बंगाल की बीरभूम संसदीय सीट से भाजपा ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी देवाशीष धर को टिकट दिया है. पार्टी ने झाड़ग्राम से प्रणत टुडू को उम्मीदवार बनाया है. उन्हें निवर्तमान सांसद कुनार हेम्ब्रम की जगह प्रत्याशी बनाया गया है. हेम्ब्रम ने इस महीने की शुरुआत में भाजपा छोड़ दी थी.
वहीं, ओडिशा के जाजपुर से रवीन्द्र नारायण बेहरा और कंधमाल से सुकांत कुमार पाणिग्रही को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि भाजपा ने अब तक 411 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.