BIMSTEC Summit: BIMSTEC शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की डिजिटल क्रांति, UPI को सदस्य देशों से जोड़ने का प्रस्ताव

BIMSTEC Summit: बैंकॉक में आयोजित BIMSTEC (बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सदस्य देशों को भारत की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) प्रणाली से जोड़ने का प्रस्ताव दिया है। पीएम मोदी के इस डिजिटल पहल का उद्देश्य क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

पीएम मोदी ने क्या कहा सम्बोधन में.. ?

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि BIMSTEC सदस्य देश यदि UPI जैसी तेज़, सुरक्षित और विश्वसनीय डिजिटल भुगतान प्रणाली से जुड़ते हैं, तो यह क्षेत्रीय लेन-देन को सरल बनाएगा और आम लोगों से लेकर व्यापारिक समुदाय तक सभी को लाभ होगा।

सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने ‘बिम्सटेक चैंबर ऑफ कॉमर्स’ की स्थापना करने और एक वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन आयोजित करने का भी सुझाव दिया, जिससे सदस्य देशों के बीच व्यापारिक संबंध और मज़बूत हों।

म्यांमार, थाईलैंड में आए भूकंप पर पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक

अपनी बात की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने 28 मार्च को म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप पर शोक व्यक्त किया और आपदा प्रबंधन के लिए भारत में ‘बिम्सटेक उत्कृष्टता केंद्र’ की स्थापना का प्रस्ताव रखा। यह केंद्र आपदा की तैयारी, राहत और पुनर्वास में सहयोग को मज़बूती देगा।

पीएम मोदी ने BIMSTEC को दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के बीच एक सेतु बताते हुए इसके दायरे और क्षमताओं को बढ़ाने की बात कही। उन्होंने भारत में गृह मंत्रियों की पहली बैठक आयोजित करने की पेशकश भी की।

बता दे, प्रधानमंत्री ने साइबर अपराध, आतंकवाद और मानव तस्करी जैसे मुद्दों पर एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि मुक्त, संरक्षित और सुरक्षित हिंद महासागर सभी सदस्य देशों की साझा प्राथमिकता होनी चाहिए। इसी दिशा में हस्ताक्षरित समुद्री परिवहन समझौता व्यापार और माल परिवहन को गति देगा।

Also Read: पीएम मोदी और बांग्लादेश के प्रशासक मोहम्मद यूनुस की बैंकॉक में अहम मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों में सुधार की उम्मीद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.