BIMSTEC Summit 2025: पीएम मोदी ने पेश किया 21 सूत्रीय एक्शन प्लान, कहा – ‘युवाओं के हाथ में होगा नेतृत्व’

BIMSTEC Summit 2025: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में चल रहे BIMSTEC शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने के लिए 21 सूत्रीय एक्शन प्लान पेश किया। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में भारत समेत BIMSTEC के सात सदस्य देशों – बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड – के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए।

प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि “हम सभी मिलकर BIMSTEC को एक सक्रिय और परिणाममुखी समूह बनाएंगे, जिसमें नेतृत्व की भूमिका हमारे युवा निभाएंगे।” उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय समन्वय में युवा शक्ति और सांस्कृतिक एकता अहम भूमिका निभाएंगी।

पीएम मोदी ने सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि “संस्कृति ही वह शक्ति है जो हमें जोड़ती है, और यही BIMSTEC देशों को और करीब लाएगी।” उन्होंने क्षमता निर्माण के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने की बात करते हुए कहा कि BIMSTEC एक ऐसा मंच बन सकता है जहां सदस्य देश एक-दूसरे से सीखें और साझा विकास करें।

सम्मेलन में पीएम मोदी ने भारत की डिजिटल भुगतान प्रणाली UPI को BIMSTEC देशों की भुगतान प्रणालियों से जोड़ने का प्रस्ताव रखा, जिससे व्यापार, टूरिज्म और डिजिटल सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने ‘BIMSTEC चैंबर ऑफ कॉमर्स’ की स्थापना और हर साल ‘BIMSTEC व्यापार शिखर सम्मेलन’ आयोजित करने का सुझाव भी दिया।

सम्मेलन के दौरान सदस्य देशों ने ‘बैंकॉक विजन 2030’ को भी अपनाया, जो आने वाले वर्षों में BIMSTEC के सहयोग और विकास का ब्लूप्रिंट माना जा रहा है।

बता दे, BIMSTEC शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की सक्रिय भूमिका और भारत के ठोस प्रस्तावों से यह साफ है कि भारत इस क्षेत्रीय संगठन को वैश्विक मंच पर एक मजबूत शक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.