Bijnor: रिहाई के एवज में की 50 हजार की डिमांड, अपने ही थाने में गिरफ्तार हुआ सिपाही

Bijor Crime News: यूपी के बिजनौर से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। जिसमें दो युवकों की रिहाई के एवज में 50 हजार रुपये की मांग करने वाले सिपाही को उसी के थाने में गिरफ्तार कर लिया गया।

दरअसल पूरा मामला बिजनौर जिले के चांदपुर थाने का है। जहां सिपाही ने दो युवकों को पूछताछ के नाम पर थाने ले आया। जब युवकों के परिजन थाने पहुंचे तो युवकों को छोड़ने के नाम पर परिजनों से 50-50 रुपये की डिमांड कर दी।

तो वहीं सिपाही की बातचीत ऑडियो युवकों के पिता रिकार्ड कर पुलिस अधीक्षक को सौंपा। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए। पुलिस ने जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाही के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना चांदपुर के जलीलपुर चौकी क्षेत्र में तैनात सिपाही राजन गांव रवाना के दो युवकों वाहिद और तोहिद नाम के दो युवको को थाने ले आया था। इसके बाद सिपाही ने युवकों को छोड़ने के एवज में युवकों के परिजनों से 50-50 हजार रुपये की डिमांड की।

सिपाही द्वारा रिश्वत मांगने का आरोप पीड़ित के घर वालों ने लगाया था। इसकी ऑडियो भी पीड़ित पक्ष के पास थी। पीड़ित पक्ष ने सिपाही राजन द्वारा रुपये मांगने के ऑडियो क्लिप को पुलिस अधीक्षक को सौंप दी। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता से जांच कराने के निर्देश दिए। जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाही राजन के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया। इसके बाद सिपाही राजन को गिरफ्तार कर लिया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.