Bihar: ईडी दफ्तर के लिए निकले तेजस्वी यादव, लैंड फॉर जॉब्स केस में होगी पूछताछ
Bihar: लैंड फॉर जॉब्स केस में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ करने वाली है। इसके लिए तेजस्वी राबड़ी देवी आवास से पटना के बैंक रोड स्थित ईडी दफ्तर के लिए निकल चुके हैं। पिता लालू प्रसाद यादव की तरह ही इनसे भी ईडी की दिल्ली और पटना टीम के अधिकारी पूछताछ करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, लगभग 60 से ज्यादा सवालों की लिस्ट पहले से ईडी ने तैयार कर रखी है।
तेजस्वी यादव को ईडी ने 5 जनवरी को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था, लेकिन वे नहीं गए थे। तब वे बिहार के डिप्टी सीएम थे। तेजस्वी यादव से पूछताछ को लेकर ED ऑफिस के बार सुरक्षा बढ़ा दी गई।
लालू यादव से की गई 10 घंटे पूछताछ
इससे पहले सोमवार को ED ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से 10 घंटे पूछताछ की। पटना के ED दफ्तर में सुबह 11 बजे से शुरू हुआ सवाल-जवाब का दौर रात 9 बजे जाकर खत्म हुआ। ED सूत्रों के मुताबिक, ED ने आरजेडी सुप्रीमो लालू से 50 से अधिक सवाल किए। उन्होंने ज्यादातर जवाब हां या ना में ही दिया।