Bihar Politics: पटना की सड़कों पर पोस्टर वार, जन सुराज के निशाने पर लालू परिवार

Bihar Politics: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर सियासी उफान देखने को मिल रहा है। यहां पटना की सड़कों पर जनसुराज पार्टी ने लालू यादव के परिवार के खिलाफ पोस्टर वार शुरू कर दिया है।

जनसुराज के पोस्टर के जरिए यादव समाज को यह दिखाने की कोशिश की गई है कि लालू यादव अपने परिवार के अलावा अन्य किसी यादव जाति से आने वाले नेता को आगे बढ़ाने का काम नहीं किया है।

पोस्टर में साफ तौर पर यह भी लिखा गया है कि ‘लालू यादव ने देखा सिर्फ अपना परिवार, बाकी सभी यादव नेताओं का किया राजनैतिक संघार’। बता दें कि यह पोस्टर इनकम टैक्स गोलंबर सहित कई स्थानों पर अपर्णा यादव के नाम से लगाया गया है। जिसमें उनके नाम के नीचे जन सुराज लिखा हुआ है।

पोस्टर वार से बिहार में बढ़ी सिसायी सरगर्मी

अपर्णा यादव ने पोस्टर लगाकर यादव जाति को साफ संदेश देने की कोशिश की हैं कि यादव समाज के लोग आरजेडी को आगे बढ़ाने के लिए कितनी भी मेहनत कर लें। लेकिन जब उनको आगे बढ़ाने की बात आएगी तो उस समय लालू यादव अपने परिवार के लोगों को बढ़ाएंगे। इस पोस्टर के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

तो दूसरी ओर प्रशांत किशोर लगातार बिहार में गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों की बदहाली पर बात कर रहे हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों पर हमला बोल रहे हैं। प्रशांत किशोर दावा कर रहे हैं कि उनको मौका दिया जाएगा तो बिहार को वो देश के सबसे बेहतर राज्यों में एक बना देंगे।

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने इस साल 2 अक्टूबर को अपनी पार्टी की घोषणा करेंगे। साथ ही प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि उनकी बनने वाली पार्टी जन सुराज बिहार के 243 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी।

Also Read: Man Ki Baat : मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी- युवा राजनीति में आने को तैयार…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.