Bihar Politics: राज्यपाल से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, बिहार में सियासी हलचल तेज
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ में सीट शेयरिंग को लेकर तनाव कायम है। ऐसे में आज सीएम नीतीश कुमार बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात करने पहुंचे हैं। इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद हैं। इस कारण बिहार की सियासत को लेकर चर्चा एक बार फिर से शुरू हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश के राज्यपाल से मुलाकात के कोई राजनीतिक वजह नहीं हैं। वह वीसी की नियुक्ति के सिलसिले में राज्यपाल से मिलने गए हैं। हालांकि, इसके बावजूद आशंका जताई जा रही है कि नीतीश जल्द ही कोई बड़ा राजनीतिक कदम उठा भी सकते हैं।
नीतीश को अलायंस का संयोजक बनाने की बात चल रही
सीएम नीतीश कुमार ने ही लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम शुरू की थी। हालांकि, बीते दिनों दिल्ली में हुई I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बाद से ही नीतीश के नाराज होने की खबरें सामने आई थीं। जिसपर उन्होंने विराम लगाते हुए कहा था कि यहां सबकुछ ठीक है। दरअसल एक ओर जहां नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने की बात चल रही थी। तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में प्रस्तावित किया गया था।
बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा नीतीश कुमार से किसी भी तरह के गठबंधन को लेकर सीधे इनकार किया जाता था। हालांकि, नीतीश को लेकर अमित शाह के इस बयान ने नई सियासी चर्चा शुरू कर दी थी।