Bihar Politics: हिरासत में लिए गए कन्हैया कुमार, CM हाउस का करने जा रहे थे घेराव

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने जा रहे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, पुलिस ने कन्हैया के साथ-साथ यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान और स्टेट प्रेसिडेंट गरीबदास समेत 30 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया है.
बताया जा रहा है कि सीएम आवास का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पहले पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. लेकिन कांग्रेसी पीछे नहीं हटे रहे थे. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. फिलहाल, मामला शांत हो गया है.
कन्हैया बोले- BJP ने नीतीश को जकड़ा
पुलिस के हिरासत में लिए जाने से पहले कन्हैया ने कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को जकड़ के रखा है. लेकिन होना उल्टा चाहिए था, क्योंकि नीतीश कुमार के वजह से ही केंद्र में मोदी सरकार चल रही है.
मेरी लड़ाई ही बेरोजगारी से है- तेजस्वी यादव
वहीं, कन्हैया कुमार की बिहार यात्रा पर बोलते हुए RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा…संविधान बचाओ यात्रा…आरक्षण बढ़ाओ यात्रा…ये सब पूरे देश में हमने शुरू किया था. जो असल मुद्दे हैं. देश में उनको हमने ही पहले उठाया है. मेरी लड़ाई ही बेरोजगारी से है. अब अगर दूसरे दल भी सड़क पर आ रहे हैं तो अच्छी बात है.’
दरअसल, कन्हैया कुमार की अगुवाई में कांग्रेस ने 16 मार्च से पश्चिमी चंपारण के भितिहरवां स्थित ऐतिहासिक गांधी आश्रम से ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा की शुरुआत की थी. जो आज पटना पहुंचकर संपन्न हो गई. इसके बाद कन्हैया कुमार ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ सीएम आवास के घेराव के लिए जा रहे थे.
Also Read: Bihar Politics: किसी के पीछे नहीं चलेगी कांग्रेस पार्टी, सचिन पायलट ने दिए संकेत